शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सिंचाई परियोजनाओं के स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाएं – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा…
कबीरधाम। पत्रिका लुक
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने बैठक में जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों पर प्रगति लाने के निर्देश दिए। कृषि, पशु चिकित्सा, मत्सय, जल संसाधन, उद्यानिकी विभाग, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नवीन सिंचाई योजना के कार्याे के स्थिति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होने कलेक्टर को कार्यां की प्रगति समय-सीमा की बैठक में रखकर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय निवासियों को विभिन्न योजनाओं के तहत जोड़ते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़े। पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव को मुख्यालय में अनिवार्यतः रहने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि मत्स्य पालन के लिए जिले के स्थानीय मछुआरा परिवार को प्राथमिकता देते हुए केज निर्माण के लिए योजना के तहत अधिक से अधिक लाभन्वित करें। गुड़ उद्योगों में रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा तकनीकी प्रशिक्षण ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। जिले के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई परियोजनाओं में विस्तार करने के दिए निर्देश। जिले में गैस सिलेंडर एजेंसियों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश। उपमुख्यमंत्री ने जिले के सभी नगरीय निकायों के तालाबों का जीर्णाेद्धार करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सोत्रcgpro