छत्तीसगढ़

मोदी सरकार के जुमलों की तरह अंतरिम बजट 2024 भी जुमला ही निकला- मोहन मरकाम..


कोण्डागांव । पत्रिका लुक

केंद्र की मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट पर पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है, तो वो व्यर्थ है। अपने इस ”विदाई बजट“ में भी मोदी सरकार ने देश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं करदाताओं और मध्यम वर्ग सहित किसी को कुछ भी नहीं दिया, कहां गई ’मोदी की गारंटी’। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी थी श्री मोदी ने, जिसके हिसाब से 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था, लेकिन देश के करोड़ों युवा जो बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, उनके लिए इस बजट में कुछ नहीं है। देश के बेरोजगार युवा तो अब रोजगार की उम्मीद भी छोड़ चुके हैं। देश की कार्यशक्ति में महिलाओं की भागीदारी लगातार घटती जा रही है, ’किसानों की आय दुगुनी करने की गारंटी दी थी’ लेकिन किसानों की आमदनी लगातार कम होती जा रही है तथा कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है और किसानों की आत्महत्या की खबरें आ रही है। भाजपा की जुमला नीति से महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है। न गैस सिलेंडर और न खाद्य पदार्थों के दाम कम करने को लेकर कोई प्रयास इस बजट में नजर आया। परिवारों की बचत खाली होती जा रही है, अपना घर चलाने के लिए भी लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है, आर्थिक तंगी का आलम यह है कि लोग अपनी बीमा पॉलिसी तक सरेंडर कर रहे हैं। मगर पूंजीपति मित्रों का लाखों करोड़ों रुपए माफ करने और “कॉरपोरेट टैक्स” में लगातार छूट देने वाली मोदी सरकार देश के आम लोगों की ”जेब काटने“ और “झूठे जुमले” सुनाने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है। एक तरफ तो केंद्र की मोदी सरकार दावा करती है कि उन्होंने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है और दूसरी तरफ 80 करोड़ गरीबों को हर माह 5 किलो राशन दे रही है, कहकर अपना पीठ थपथपाती रहती है, ये सबसे बड़ा प्रमाण है केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों का और उस पर तुर्रा ये कि इस बजट के दौरान उनकी सारी योजनाएं आगामी पांच वर्ष बाद फलीभूत होंगी, ये कहकर देश की जनता के बीच भ्रम की स्थिति निर्मित कर रही है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश बजट पूरे देश में भ्रम का मायाजाल बिछाकर आगामी लोकसभा में येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करना है। जनता के हित, जनता के विकास से इस बजट का कोई लेना देना नहीं है, ऐसा स्पश्ट परिलक्षित हो रहा है। लेकिन अब इस देश की जनता इनके मायाजाल में फ़सने वाली नहीं है और इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर करारा जवाब देने का मन बना चुकी है।

सोत्र कांग्रेस मिडियावीभग kgn

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *