कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की आवास तथा विश्वकर्मा योजना की समीक्षा…
कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान मंत्री आवास योजना तथा प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्य के महत्व को देखते हुए तत्काल इसकी गति बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, जिससे निर्माण अनुकूल इस अवसर में अधिक से अधिक आवासों का निर्माण किया जा सके। सभी अधिकारी होली पर्व के पूर्व हितग्राहियों के आवास निर्माण का लक्ष्य रखकर कार्य करें, जिससे उन्हें पर्व के अवसर पर नए आवास का उपहार प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पूर्व में स्वीकृत लगभग 15 हजार आवासों में से 8 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण करने के उपरांत भी वर्तमान मंे लगभग 7 हजार आवासों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है, उन्होंने इन प्रगतिरत आवासों का निर्माण त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही स्थायी प्रतीक्षा सूची से और 20 हजार से अधिक आवासों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने आवास निर्माण कार्य की धीमी गति के लिए माकड़ी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के.कर, विकास खण्ड समन्वयक कुसुम गौतम तथा तकनीकी सहायक लोकेश ध्रुव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजीयन हेतु सरपंच और सचिवों को आईडी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 30-30 हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सोत्रkgnpro