जगदलपुर व नारायणपुर के बीच मैच में नारायणपुर ने 5 गोल से विजय…
राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
मंगल राम उसेंडी की स्मृति में जिला फुटबॉल संघ कोण्डागांव द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नाक आऊट फुटबॉल स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में 10 दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 15 फरवरी गुरुवार को मुख्यअतिथि पुलिस अधिकारी वाय अक्षय कुमार ने की इस दौरान भाजपा नेता व नगर पालिका पर्षद जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक व जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया साथ ही खेल में अच्छा प्रदर्शन कर जीत प्राप्त करने की बात कही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को यूनीक फुटबॉल क्लब कोंडागांव और नागेश इलेवन के बीच और, रामकृष्ण मिशन नारायणपुर और यंग स्टार जगदलपुर के बीच हुआ। पहला मैच नागेश इलेवन और यूनीक फुटबॉल क्लब कोंडागांव के बीच हुए मैच में 2-2 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। उसके बाद निर्णय पेनल्टी द्वारा हुआ जिसमें नागेश 11 ने यह मैच 4-3 से अपने नाम किया। दूसरा मैच यंग स्टार जगदलपुर और रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के बीच खेला गया। जिसमे नारायणपुर ने यह मैच 5 गोल कर अपने नाम किया । इस मैच में शेखर ने गोल की हैट्रिक लगाई । वही प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को कांकेर फुटबॉल क्लब और डी एफ ए कोंडागांव के बीच हुआ था जिसमें कांकेर ने चार गोल कर जीत दर्ज की थी।जिला फुटबाल संघ कोंडागांव के अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने जानकारी देते बताया से 25 फरवरी तक आयोजित हो रहे इस फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश सहित अन्य राज्यों की कुल 24 टीम में शामिल हो रही,फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह नजर आ रहा।