छत्तीसगढ़

लाइवलीहुड कॉलेज में पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्रशिक्षण का हुआ आयोजन…

कोण्डागांव । पत्रिका लुक

 बुधवार को पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत हितग्राहियों को बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करने के संबंध में जिले के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों, प्रभारी अधिकारियों को योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता संस्था एवं प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में किया गया। इस प्रशिक्षण में स्किल इंडिया पोर्टल एवं पीएम विश्वकर्मा पोर्टल में पंजीयन, बैच निर्माण, सर्टिफिकेशन, टुलकिट सिलेक्शन इत्यादि प्रक्रिया के बारे में विस्तार से सहायक परियोजना अधिकारी पुनेश्वर वर्मा द्वारा जानकारी दी गई। इसके साथ ही योजना के क्रियान्यवन समय सीमा, लाभ इत्यादि के बारे में सहायक संचालक सह नोडल अधिकारी पीएम विश्वकर्मा योजना पवन कुमार नेताम द्वारा अवगत कराया गया।क्रेडिट सपोर्ट एवं पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत अन्य लाभ के बारे में उद्योग विभाग की प्रबंधक कुसुमलता नेताम द्वारा जानकारी दी गई। पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू संचालन हेतु सभी विकासखंडों में आईटीआई संस्थाएं उपलब्ध है जिनके द्वारा प्रशिक्षण कार्य किया जा सकता है, जिससे हितग्राहियों को उनके ही विकासखंड में योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला रोजगार अधिकारी एवं सहायक संचालक पवन कुमार नेताम, सहायक परियोजना अधिकारी पुनेश्वर वर्मा, उद्योग विभाग प्रबंधक कुसुमलता नेताम एवं समस्त आईटीआई के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

sotracgpro

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *