बाप बेटी पर मधुमक्खियां ने किया हमला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती….
परीक्षा दिलाने घर से निकली छात्रा पर मधुमक्खियों का हमला
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
मधुमक्खियों के काटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकड़ी में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुरलु बहार निवासी कुमारी बिंदेश्वरी नेताम उम्र 16 वर्ष पिता रैनू नेताम दसवीं की छात्रा है जो शनिवार कक्षा दसवीं का पेपर दिलाने के लिए हीरापुर जा रही थी। उसी दौरान मधुमक्खियां ने छात्रा पर अचानक हमला किया, मधुमक्खियां के हमले से बचाने के प्रयास में उसके पिताजी को भी मधुमक्खियां ने काटा, घायल छात्र को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी पहुंचाया गया, पिताजी रेनू राम ने बताया बेटी परीक्षा देने हीरापुर जा रही थी उसी दौरान मधुमक्खियां ने उस पर हमला कर दिया बेटी को मधुमक्खियां से बचाने पहुंचा तो मुझे भी मधुमक्खियां ने काटा । उसी दौरान ग्राम पीड़ापाल निवासी पूरनलाल पांडे अपनी बेटी को छोड़कर घर जा रहे थे उन्हें भी मधुमक्खियां काटा । डॉक्टर भौमिक सीएचसी माकड़ी ने बताया की मधुमक्खियां के काटने से बालिका घायल है, मधुमक्खियों के काटने से शरीर में जगह जगह डैमेज हुआ है, बच्ची के दोनों कानों से जिंदा मधुमक्खी निकाली गई। अभी तक बहुत सारे बिट्स निकाले हैं बच्ची गंभीर हालत में है फिलहाल हमने उसको प्राथमिक उपचार दे दिया है।