नियमों को ताक में रखकर लोक निर्माण विभाग दूसरे गांव में करा रहा सड़क निर्माण : मामला प्रधानमंत्री ग्राम योजना का…
संबंधित अधिकारी व ठेकेदार पर ग्रामीणों में उपजा आक्रोश
बीजापुर। पत्रिका लुक (अनिल जंगम)
बीजापुर जिले से लगातार एक के बाद एक सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आ रहा और यह मामला आमजनों में चर्चा सहित सोशल मीडिया में भी चल रहा है।
आपको बतादे दी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चिंतनपल्ली और आदेड नया पारा तक सड़क निर्माण। पैकेज क्रमांक CG 1708/2020 12 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति राशि( 8.98) आठ करोड़ 98 लाख रुपए से बनने वाली सड़क को अधिकारी व ठेकेदार द्वारा चोरी छुपे चोरी कर दूसरे गांव में बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगया हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क स्वीकृति स्थान पर न बनाकर तोयनार से कंदुलनार बना रहें है। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पत्रकार अनिल जंगम ग्राउंड जीरों पर जाकर पतासाजी करने पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का नगरिक पटल को दिखाया, इस बोर्ड में चिंतनपल्ली और आदेड नया पारा तक सड़क निर्माण, पैकेज क्रमांक CG 1708/2020 12 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति राशि (8.98) आठ करोड़ 98 लाख से बनने वाली सड़क उक्त स्थान पर सड़क निर्माण नहीं हो रहा है,ग्रामीणों से इसको बारे में पूछताछ की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर मात्र बोर्ड लगा है इस गांव का सड़क तोयनर से कंदूलनार में सड़क निर्माण कराया जा रहा है। 15 किलोमीटर दूर तोयनर से कंदूलनार मार्ग पहुंचकर निर्माणधीनसड़क की देख रेख में लगे मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने कहा कि संबंधित अधिकारी ने जहां सड़क बनाने का लोकेशन दिखाएं है इस लिए सड़क वहां बना रहें है, आप PWD के अधिकारी बी एल ध्रुव से बात करने की बात कही। मीडिया की टीम PWD ऑफिस पहुंच संबंधित अधिकारी बी एल ध्रुव कार्यपालन अभियंता से बात करने पर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी नहीं होना बताकर अपने अधिनस्त कर्मचारी SDO PWD को बुलाकर गया लेकिन 1 घण्टे के बाद भी PWD विभाग के अधिकारियों ने इसका जवाब नहीं दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ काल है या फिर पूरी दाल ही काली हैं?
कहां बन रही सड़क– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली सड़क की क्रियान्वयन लोक निर्माण के सहयोग से बनाया जाना है लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा चयनित गांव में नहीं बनाते हुए 15 किलोमीटर दूर तोयनार से कंदुलनार सड़क निर्माण कराया जा रहा है जोकि सरासर गलत हैं।
सूचना पलट में क्या लिखा है– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नागरिक सूचना पटल में निर्माण के बारे में अंकित किया गया हैं लेकिन इस सूचना पटल का असर 15 किलोमीटर दूर हो रहा है। आपको बतादे की इस सूचना पटल में लिखा हैं कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क सड़क का नाम टी 05 (चिंतनपल्ली रोड़ आदेड से नयापारा पैकेज क्रमांक CG 1708/2020, लम्बाई 12 किलोमीटर, कार्य प्रारंभ तिथि 30 जनवरी 2020, ठेकेदार का नाम कीस्टोन इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड जैतालुर रोड़ बीजापुर, कार्यपालन अभियंता पश्चिम बस्तर बीजापुर, क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग से क्रियान्यत सहयोग से बनी जाएगी।
FIR हो संबंधित अधिकारी व ठेकेदार पर– ग्रामीणों का कहना है की हमारे जब शासन ने हमारे गांव में सड़क निर्माण करने का आदेश जारी हुआ था तो फिर ठेकेदार व अधिकारी मिलकर सड़क को 15 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में कैसे बना दिया गया। इस पूरे मामले में संबंधित ठेकेदार व जवदेही संबंधित अधिकारियों पर FIR दर्ज किया जाए।