रोजगार
सोना-चांदी ने साल 2020 में किया मालामाल, जानें कैसी रहेगी 2021 में चाल
नई दिल्ली | पिछले एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। साल 2020 में सोना 10962 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा वहीं चांदी उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत हुई। एक साल में चांदी 20718 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई। हालांकि अपने सर्वोच्च भाव से गोल्ड अभी भी 6052 रुपये सस्ता है। इसी तरह चांदी पिछले साल के अपने उच्च भाव से 8625 रुपये किलो सस्ती है। अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस साल भी सोने-चांदी में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है। सोना 63000 और चांदी 85000 तक पहुंच सकती है।