बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर पहुंचकर कराया जाएगा मतदान
मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
कोंडागांव। पत्रिका लुक
लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को दी गई घर में ही वोट डालने की सुविधा के अंतर्गत होम वोटिंग के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देश पर शनिवार को जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में मतदान दल के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोंडागांव जिले के अंतर्गत कोंडागांव और नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी के अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए 8 और 9 अप्रैल को होम वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह केशकाल विधानसभा क्षेत्र में 13 से 17 अप्रैल के मध्य होम वोटिंग कराई जाएगी।दरअसल, निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान कराने की व्यवस्था की है। कोंडागांव जिले में 64 दिव्यांग और 139 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 204 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए अपना आवेदन किया है। जिसमें बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 29 दिव्यांग तथा 58 बुजुर्ग नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में 1 बुजुर्ग मतदाता और कांकेर लोकसभा क्षेत्रांतर्गत केशकाल विधानसभा क्षेत्र में 35 दिव्यांग तथा 81 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। होम वोटिंग के लिए कोंडागांव विधानसभा में 7, नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा के लिए 01 तथा केशकाल विधानसभा के लिए 6 सहित कुल 14 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक प्रथम और मतदान कार्मिक द्वितीय के साथ सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर और सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मतदाता के सत्यापन के लिए राजपत्रित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अभ्यर्थी स्वयं या उनके निर्वाचन अभिकर्ता होम वोटिंग के निष्पक्ष मतदान की पूरी प्रक्रिया के अवलोकन के लिए उपस्थित रह सकते हैं। होम वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता की विशेष ध्यान रखी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी अश्वन पुसाम, केशकाल क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकित चौहान सहित तहसीलदारगण उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर वेणुगोपाल राव तथा मनोज डडसेना द्वारा होम वोटिंग के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
sotrakgnpro