छत्तीसगढ़

जिले के 113 मतदान केंद्रों पर 226 सीसीटीवी द्वारा रखी जायेगी नजर

हर गतिविधि पर जिला कंट्रोल रूम एवं राज्य कमांड सेंटर से रखी जायेगी निगरानी

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान पर नजर रखने के लिए कोण्डागांव जिले के कोण्डागांव और नारायणपुर विधानसभा के 298 मतदान केंद्रों में से कुल 113 मतदान केंद्रों पर 226 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी। इन कैमरों से होने वाली मतदान केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग (वेबकास्टिंग) की सतत् मॉनीटरिंग हेतु कलेक्टर कार्यालय के भूतल स्थित सभाकक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

सतत् पर्यवेक्षण एवं निगरानी की दृष्टि से वेबकास्टिंग कार्य को निर्वाचन की प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को होने वाली समस्त मतदान संबंधी प्रक्रियाओं को रिकार्ड करते हुए चयनित स्थानों पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिये उपलब्ध कराया जायेगा।

यह लाइव स्ट्रीमिंग मुख्यत: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को लिंक के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। वेबकास्टिंग का प्रमुख उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को मतदान के वास्तविक समय के दौरान देखना तथा मतदाताओं के मन में प्रक्रिया के प्रति विश्वास जागृत करना है। इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को बाधित करने वाले तत्वों पर भी निगरानी रखी जाएगी।

वेबकास्टिंग के लिए जिले के कुल चयनित 113 मतदान केंद्रों एवं मतदान केंद्र परिसरों में से कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में 105 और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 8 मतदान केंद्र शामिल हैं। इन मतदान केंद्रों में दो – दो कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें एक कैमरा कक्ष के भीतर तथा एक कैमरा कक्ष के बाहर स्थापित किए गए हैं। कक्ष के भीतर स्थापित कैमरे से मतदान संबंधी गतिविधि पर नजर रखी जायेगी, वहीं कक्ष के बाहर स्थापित कैमरे से मतदाताओं के भीड़ पर भी नजर रखी जायेगी तथा किसी भी अप्रत्याशित एवं असामान्य घटना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

sotraprokgn

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *