जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम 50 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा….
.
पूर्व के 17 तारीख को एसीबी ने तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार आज 17 तारीख को फिर से उसी विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आज एंटी करप्शन जगदलपुर की टीम ने 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम को गया गिरफ्तार । जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम ने विभाग के एक ठेकेदार द्वारा एक्सटेंशन ( कार्य पूर्णता तिथि समाप्त होने के बाद कार्य पूर्णता तिथि को बढ़ाने के आवेदन) के एवज में ठेकेदार को 7 लाख रुपये की मांग किया गया था, जिस पर ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन जगदलपुर ( एसीबी) की । 17 मई 2024 को ठेकेदार ने पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये देने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी आवास में दिया, उसी दौरान एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा और कार्रवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जल संसाधन के ईई टी. आर. मेश्राम को जेल भेज गया। दो वर्ष पूर्व जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों पर एसीबी ने की थी कार्रवाही । आपको बतादें की पूर्व में भी इसी विभाग के पदस्थ कार्यपालन अभियंता, एसडीओ व इंजीनियर जल संसाधन विभाग कोंडागांव को 17 जून 2022 को 1 लाख 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाही की थी, और आज दो वर्ष बाद 17 मई 2024 को जल संसाधन विभाग के अभियंता टीआर. मेश्राम को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा । क्या हैं काम आपको बतादें की माकड़ी ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत ओटेन्डा में एनीकट निर्माण का काम है और ठेकेदार के द्वारा नियत तिथि में कार्य पूर्ण नहीं किया गया जिसके चलते ठेकेदार ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम को एक्सटेंशन ( कार्य तिथि बढ़ाने ) की मांग की गई ,एक्सटेंशन के एवज में ठेकेदार से 7 लाख रुपए मांगा किया था। ठेकेदार ने पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये देने के दौरान एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा और कार्रवाही करते हुए शाम को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जल संसाधन के ईई टीआर. मेश्राम को जेल भेज गया।