छत्तीसगढ़

गिरौदपुरी धाम अमर गुफा जैतखाम कांड की सीबीआई जांच की मांग…

सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला कोण्डागांव का बैठक में लिया गया निर्णय

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

27 मई 2024 दिन सोमवार को सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला कोण्डागांव के जिला अध्यक्ष धंसराज टंडन के अध्यक्षता में जिला मुख्यालय कोण्डागांव में बैठक रखी गई इस बैठक में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, भेदभाव, हत्या ,बलात्कार व सामाजिक आस्था पर हमला एवं छत्तीसगढ़ में जन्मे संत परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम जो लाखों सतनामी समाज के आस्था का पवित्र स्थल अमर गुफा जैतखाम को तोड़फोड़ क्षतिग्रस्त असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया है इसके विरोध में 7 जून 2024 को कलेक्ट कार्यालय में जाकर राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौपा जावेगा एवं ग्राम उलेरा में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ भेदभाव के विरुद्ध कार्यवाही तथा कोण्डागांव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य हेतु पद आरक्षित की मांग तथा सामाजिक एकता भाईचारा हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं रूपरेखा तैयार की गई है इस अवसर पर सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के पदाधिकारी संरक्षक एम डी बघेल , पी एल ठावरे , लखमूराम टंडन 100 गवा संयोजक, रमाकांत महाजन अध्यक्ष बौद्ध समाज हरिश्चंद्र डाहरे पूर्व जिला अध्यक्ष सतनामी समाज , वीरेंद्र बघेल जिला अध्यक्ष अदकुरी गाडा समाज युवा, देवनारायण डाहरे , साधु राम पाटिल , रितेश कोराम मीडिया प्रभारी ,मृतलाल मरकाम, बिजेश्वर नाग , ईश्वर गेडरे , रामकिशोर बेर , बुधेश्वर सोरी आदि पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए उक्त जानकारी धंसराज टंडन जिला अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति वर्ग ने दी ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *