बिना खून खराबा के बस्तर में शांति आएगी-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
कोंडागांव। पत्रिका लुक
बस्तर में बिना खून खराबा के शांति आएगी यह बातें विजय शर्मा गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने रविवार को कोंडागांव में कहीं। गृह मंत्री शर्मा ने कहा लगभग 95 प्रतिशत लोग ऐसे है जो नक्सलियों के साथ नहीं जाना चाहते व किसी कारणवश उनके साथ है, जैसे ही उनको अवसर मिलेगा अलग हो जाएंगे। विजय शर्मा ने आगे कहां की अमित शाह का बड़ा संकल्प है बस्तर से नक्सवाद को खत्म कर शांति व विकास करना, नक्सली स्लेंडर पॉलिसी भी बेहतर है। विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री ने कहां की भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सिटी जीतेगी और केंद्र में फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनेगी, इसमें कोई संशय नहीं। मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार ने जो कार्य किया है उससे छत्तीसगढ़ के मताओ बहनों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है। 3 मई को जगदलपुर में सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने आज कोंडागांव नारायणपुर के दौर पर रहा। इस दौरान कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, मनोज जैन, जसकेतु उसेंडी केशकल विधानसभा के पूर्व विधायक सेवकराम नेताम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।