आवास की जानकारी देने से बच रहे विभागीय अमला..
मामला जनपद पंचायत कोण्डागांव का
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुमति के बिना विभागीय जानकारी अन्य व्यक्ति को नहीं दे सकते,आप पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनुमति लीजिए, उसके बाद सम्बन्धित जो जानकारी आपको चाहिए मिल जाएगी। यह कहना है कोंडागांव जनपद कार्यालय में बैठे आवास साखा के कर्मचारियों का,राज्य सरकार प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का जहां हरसंभव प्रयास कर रही वहीं विभागीय अधिकारी कर्मचारी ही कार्यों में पर्दिशिता लाने से बचने का प्रयास कर रहे,कोंडागांव जनपद अन्तर्गत स्वीकृत प्रधान मंत्री आवासों की जानकारी समाचार पत्र में प्रकाशन के लिए देने से बचने का विभाग पर आरोप लग रहा। आखिरकार
विभागीय कार्यप्रणाली पर ही अब सवाल उठ रहे,आखिरकार ऐसा क्या कारण है कि विभाग के अधिकारी कर्मचारी जानकारी देने से बच रहे,कही विभागीय नाकामी छुपाने की कोशिश तो नहीं। मामले की अधिक जानकारी के लिए सोमवार दोपहर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोंडागांव जी एस बढ़ई के कार्यालय में पहुंचने पर वे नदारद मिले वहीं मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क करने के बाद संपर्क नहीं हो सका।