छत्तीसगढ़

जीवों के कल्याण के लिए धरती में संत कबीर अवतरित हुए – सुलक्षणा देवी..

संत समागम समारोह का हुआ समापन

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

कोंडागांव में आयोजित सदगुरु कबीर धनी धर्मदास साहब तीन दिवसीय संत समागम समारोह का गुरुवार को सात्विक यज्ञ चौक आरती के साथ समापन हुआ । संत समागम समारोह में धर्मनगर दामाखेड़ा से पधारे डॉक्टर भानु प्रताप साहब व माता साहिबा सुलक्षणा देवी कबीर पंथ के अनुयायियों को दर्शन लाभ सहित प्रवचन दिया , नगर आगमन पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाल अनुयायियों ने स्वागत किया, साहेब ने उपस्थित कबीर पंथ के अनुयायियों का साहेब बंदगी के साथ अभिवादन किया। बुधवार को सत्संग प्रवचन सहित संत समागम समारोह में गुरुवार को गुरु महिमा पाठ सत्संग भजन कीर्तन के साथ सात्विक यज्ञ चौका आरती, प्रशाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह के दौरान उपस्थित अनुयायियों के लिए अनवरत भंडारा जारी रहा,संत समागम समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र में निवासरत कबीर पंथ के अनुयाई शामिल हुए। माता साहिबा सुलक्षणा देवी ने अपने प्रवचन में सदगुरु कबीर साहब को इस धरती में जीवों के कल्याण के लिए अवतरित होना बताया, साहब का पूरा जीवन सत्य ज्ञान मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। साहब की वाणी में उनके व्यक्तित्व की छाप है । सदगुरु कबीर साहब के सत्य वचनों की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है।साहब समाज में व्याप्त कुरीतियों मूर्ति पूजा ,अंधविश्वास जीव हत्या का के खिलाफ रहे, जीवों को काम क्रोध लोभ मोह अहंकार से दूर रहने सत्य ज्ञान का संदेश दिया।साल में एक बार सदगुरु कबीर साहब का प्राकट्य उत्सव आता है साहब के प्राकट्य उत्सव को भाव के साथ श्रद्धा के साथ मनाएं ,जीवन के सारे कष्ट मिट जाएंगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *