छत्तीसगढ़

पानी की मांग को लेकर दुधमुहे बच्चों के साथ कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे बड़ेकनेरा की महिलाए..

कोण्डागांव । पत्रिका लुक
भीषण गर्मी के बीच दुधमुंही बच्चो के साथ कुछ महिलाएं जिला कार्यालय परिसर में 18 जुलाई मंगलवार को बड़ी संख्या दिखाई दिए,पूछने पर उन्होंने पेयजल की मांग को लेकर ग्राम बड़े कनेरा गलबा टेमरु पारा से कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचना बताया और पेयजल की परेशानी दूर करने कलेक्टर से गुहार लगाने की बात कही।

जन समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर ने जहां ग्रामीण सचिवालय को प्रतिदिन संचालित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है, ताकि लोगों को अपनी परेशानियों के लिए कार्यालयों में भटकना नही पड़े, फिर भी जिला कार्यालय में लगने वाले जन चौपाल के दिन पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग जन चौपाल में पहुंचते हैं।

ग्रामीणों ने बताया

बड़ेकनेरा निवासी रमशिला ,मससु राम,नरेंद्र व अन्य के अनुसार बड़े कनेरा के गलबा टेमरू बस्ती मैं पेयजल की समस्या है,बस्ती में हैंडपंप तो खुदे हैं पर किसी भी हैंड पंप से पानी नहीं निकल रहा ,गर्मी के महीनों में उनको पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है, उनको बस्ती किनारे से बहने वाली बरसाती नाला के पास गड्ढे खोदकर पानी लाना पड़ता है, पेयजल की समस्या को लेकर हम पंचायत वालों को कई बार बताये पर ध्यान नही दे रहे बीते कुछ दिनों से कभी कभार पानी टेंकर पंचायत वाले भेजते है, शादी मरनी जैसे सार्वजनिक कार्यो में टेंकर जाने से उस दिन पानी टेंकर हमारे बस्ती में नही पहुचता। आज पेयजल की परेशानी दूर करने की मांग को लेकर कलेक्टर जन चौपाल में पहुचे थे कलेक्टर ने आस्वासन दिया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *