मौत का कारण बन सकता हैं नगर पालिका का पुलिया……
सड़क से 1 फिट ऊपर बना पुलिया से नगरवासी आए दिन हो रहे दुर्घटना का शिकार
गलत ढंग से पुल निर्माण की शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचा युवक
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
गलत ढंग से पुल निर्माण करने वाले ठेकेदार, संबंधित इंजीनियर व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा युवक, युवक ने कलेक्टर जनदर्शन में लिखित शिकायत पत्र देकर सुनाई आप बीती। आवेदक शीतला पारा निवासी योगेंद्र साहू के मुताबिक नगर के डीएनए कॉलोनी स्थित कालीबाड़ी से भेलवापदर की ओर जाने वाली सड़क पर निर्मित पुल सड़क से तकरीबन एक फीट ऊंचा बनाया गया है , समतल सड़क पर अचानक पुल के पास उभार होने से दुर्घटनाएं घट रही । दिनांक 5 मई रात्रि 9 बजे डी एन के कॉलोनी जा रहा था उसी दौरान पुल पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हुई , गिरकर घायल हुआ था, चहरे व आँख के पर टाके लगे थे। पुल के कारण मैं घायल हुए साथ ही मेरा काम भी प्रभावित हुआ , नगर पालिका के द्वारा निर्मित पुल सड़क से ऊपर उठा कर बनाया गया है जिसके कारण यह दुर्घटना हुई हैं। आवेदक ने दावा किया पुल में पहले भी कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, गलत ढंग से पुल निर्माण कर लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले ठेकेदार, संबंधित इंजीनियर व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही छति लपूर्ति देने की मांग की है।
देखें वीडियो-