छत्तीसगढ़

लखपति दीदी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का आयोजन

विभागीय योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दिए जाने पर जोर
 कोण्डागांव। पत्रिका लुक

 लखपति दीदी ‘‘पहल‘‘ अंतर्गत दिनांक 25 जून 2024 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ के तहत् कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अविनाश भोई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए संचालित लखपति दीदी योजना के तहत विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के संबंध में मंथन किया गया। कार्यशाला में वन विभाग, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुधन विकास विभाग, व्यापार एवं उद्योग विभाग, उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हस्तशिल्प कला विकास बोर्ड, रोजगार विभाग, श्रम विभाग, लाईवलीहुड कॉलेज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पीएमयू, डीएमएफटी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, केशकाल, कोण्ड़ागांव, माकड़ी, फरसगांव, जिला पंचायत के योजना प्रमुख, प्रदान संस्था, ट्रांसफार्मिंग रुरल इंडिया फाउंडेशन संस्था एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित जिला और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व कृषि और पशु सखी उपस्थित थे।

Patrika Look