छत्तीसगढ़

शेयर में निवेश के नाम पर ठगी के आरोपित भेजे गए जेल…

साड़े अठारह लाख की हुई थी ठगी

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 18.56 लाख की ठगी करने वाले मध्य प्रदेश निवासी चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तथा उनके कब्जे से स्कूटी लैपटॉप मोबाइल सहित कुल 7 लाख का सामान बरामद किया। आरोपित सौरभ काबरे उम्र 25 वर्ष निवासी साई दर्शन कॉलोनी म.नं.- सी-53 हरदा बायपास होसंगाबाद जिला नर्मादापुरम , नितेश वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी प्रियदर्शनिय कॉलोनी बागमुगलिया भोपाल ,कुलदीप शिलावट उम्र 27 वर्ष निवासी म.नं.-120 आकृति एक्वासिही 11 मिल थाना मसरोध जिला भोपाल ,उदीत शिलावट उम्र 30 वर्ष निवासी म.नं.-120 आकृति एक्वासिही 11 मिल थाना मसरोध जिला भोपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीड़ित को आरोपितो ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर अधिक लाभ मिलने का लालच दिया, आरोपित उनके झांसे में आ गया, और तकरीबन 1856899 रुपए दे दी, आरोपितों ने फर्जी डिमेट एकांउट खुलवाकर अठारह लाख छप्पन हजार आठ सौ निन्यानबे रूपये ठगी किया, शिकायत के बाद विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु गुना, होसंगाबाद, भोपाल एवं आसपास कुछ जगहों पर रहकर लगातार 03 दिनों तक रेकी किया एवं आरोपियों के संबंध में जानकारी हासिल कर गिरफ्तार किया।साथ ही उनके कब्जे से स्कूटी , लैपटाप 2नग, अलग-अलग कंपनियों के आईफोन मोबाइल 21 नग और अलग-अलग खातों के डेबिट कार्ड 8नग सहित कुल 7 लाख रुपए का सामान बरामद किया। कोंडागांव निवासी पीड़ित ने मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया था।

सोत्र-propolice

Patrika Look