छत्तीसगढ़

मूल निवासी समाज ने एक दिवसीय प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मांगेनियुक्तियों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता ,फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारी शासकीय सेवकों की बर्खास्तगी

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

सर्व आदिवासी समाज भवन परिसर में शुक्रवार को मूल निवासी समन्वय समिति की जिला इकाई ने अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।उपस्थित समुदाय को संबोधित करते बंगाराम सोडी,जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ने कहा बस्तर में निवासरत मूल निवासी समाज के लोग हमेशा से छले जा रहे।यहां पर होने वाली सरकारी नियुक्तियों में बाहरी लोगों को नियुक्तियां मिल जाती है,और यहां के शिक्षित बेरोजगार हाथ पर हाथ धरे रह जाते हैं,स्थानीय नियुक्तियों पर यहां के शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं मिलने से शिक्षित बेरोजगारों की उम्र सीमा ही पार हो रही।इन्हीं मांगो को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रहे।हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे आक्रोशित समाज आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा। मूल निवासी समाज की मांग है बस्तर संभाग में होने वाली तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी रिक्त पदों की नियुक्तियों में शत प्रतिशत मूलनिवासी समाज के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता मिले,पदोन्नति के आरक्षण रोस्टर का पालन सहित फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे शासकीय पदों पर बैठे लोगों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही हो ।बस्तर संभाग अंतर्गत होने वाले तृतीय चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों में स्थानीय मूल निवासियों को प्राथमिकता नहीं मिलने फर्जी प्रमाण पत्र धारी शासकीय सेवकों पर कार्रवाई नहीं होने से समाज आक्रोशित है।इस दौरान छोटू सलाम ,जिला अध्यक्ष आदिवासी युवा प्रभाग ,विक्रम सोडी ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी युवा प्रभाग ,सचिव राम लाल सलाम ,विक्रम सोडी ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी युवा प्रभाग,धनी राम सोरी अध्यक्ष मुरिया समाज सहित मूल निवासी समाज के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में मूल निवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

Patrika Look