बड़े कनेरा छात्रवास का बच्चा निकला था मलेरिया पीड़ित
छात्रा को अब भी सर दर्द बरकरार
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
राज्य सरकार के मंसानुरूप आश्रम छात्रावासों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की पहल में जिला प्रशासन जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर जिले के आश्रम छात्रावासों के संचालन की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है वे ही अपनी जिम्मेदारी पर उदासीनता बरत रहे। जिले के बड़े कनेरा छात्रवास में रहने वाला बच्चा ओमविलास मलेरिया से पीड़ित हुआ रहा, बच्चे का उपचार के बाद भी सर में दर्द रहने का जहां बच्चा दावा कर रहा।वही छात्रावास अधीक्षक ने उपचार के बाद इस तरह की कोई दिक्कत नहीं होने की बात कह रहा।
पीड़ित बच्चा ओमविलास बघेल ने बताया 14 तारिक रात को मेरी तबीयत खराब होने लगी, मुझे गौरी सर बड़े कनेरा अस्पताल लेकर गए , अस्पताल में जांच के बाद मलेरिया पॉजिटिव निकला , अस्पताल में दवाइयां दिए , उसके बाद घर में गया, अभी भी सर में दर्द रहता है।पिता बुधरु राम निवासी चुरावंड की माने तो बेटे ओमवीलास को कनेरा अस्पताल में मलेरिया पॉजिटिव बताकर बड़े डॉक्टर को दिखाने बोले वहां से घर लाकर दो दिन कोंडागांव अस्पताल में दिखाने ले गए थे,अभी बडेकनेरा हॉस्टल में है। छात्रवास के अन्य बच्चों व कार्यरत कर्मचारियों के ओम विलास के बीमार होने की जानकारी देने के बाद अधीक्षक कुछ समय के लिए कोंडागांव से पहुंचने का आरोप लगाया । प्रवीण तिग्गा,छात्रावास अधीक्षक बडेकनेरा के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बताया बच्चा को हॉस्पिटल लेकर गए और उपचार कराया, इस तरह की कोई दिक्कत नहीं है। नीरज उइके ,प्रभारी चिकित्सक बड़ेकनेरा स्वास्थ्य केंद्र । बड़े कनेरा छात्रावास का बच्चा ओम विलास बघेल को दिनांक 14 जुलाई रात को अस्पताल में लाए थे,मलेरिया पॉजीटिव पाया गया है,और दवाइया देकर जिला अस्पताल ले जाने कहां है। मामले पर रेशमा खान सहायक आयुक्त का पक्ष जानने उनके मोबाइल नंबर पर मंगलवार शाम 5:20 बजे लगातार संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।