छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की…


विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों को जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के परिवारों की जानकारी लेते हुए इन परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। हैंडपंप के आसपास जमा होने वाले पानी के निस्तार के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए, ताकि गंदे पानी से होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके। महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को वन विभाग द्वारा पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस दिशा में कलेक्टर ने जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों तक वन विभाग को पौधे पहुँचाने के निर्देश दिए ताकि पौध वितरण की गति बढ़ाई जा सके।
स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड के निर्माण में तेजी लाने के लिए डोर-टू-डोर जाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग को 100 प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि खाद्यान्न वितरण में सुगमता लाई जा सके।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में आए आवेदनों की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागों को इनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर जनदर्शन में लंबित आवेदनों का समय पर निराकरण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सूत्र-prokgn

Patrika Look