आंदोलनकारी मेन गेट तोड़कर जिला कार्यालय में किए प्रवेश…
कोडागांव बंद रहा सफल, सम्पूर्ण व्यसायिक प्रतिष्ठानें रही बंद
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
आरक्षण को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने कोंडागांव जिले में बंद का आह्वान किया था। अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर बंद का जिला मुख्यालय सहित जिले के अंदरूनी गावों तक व्यापक असर दिखाई दिया, शासकीय कमी भी अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल हुए जिसके कारण शासकीय कार्यालय एवं अधिकांश विद्यालयों में एस टी, एससी वर्ग के शिक्षक नहीं पहुंचे।जिला मुख्यालय कोंडागांव के चौपाटी मैदान में आयोजित सभा स्थल पर बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए। जनसभा को सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारीयो ने संबोधित किया। सभा स्थल से रैली की शक्ल में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग जिला कार्यालय के लिए निकले,आंदोलनकारियो को जिला
कार्यालय पहुंचने ओर रायपुर उमरकोट चौक पर बेरिकेट लगाया गया था जहाँ पर आंदोलनकारियों व समाज प्रमुखों ने अपनी मांगो को लेकर अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर वापसी लौट रहे थे। उसी बीच कुछ आंदोलनकारियों ने सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए आंदोलनकारी जिला कार्यालय परिसर में स्थित प्रवेश द्वार में लगे गेट को तोड़ते हुए सीधे कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश किए ।
सामाजिक सूत्रों के मुताबिक आंदोलन समाप्ति के बाद आंदोलन में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार ने शांतिपूर्वक आंदोलन सम्पन्न होने की बात कही ,साथ ही आंदोलन में शामिल लोगों पर कार्रवाई से इनकार करते कुछ समय बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही।