चतुर्थ खेलो इंडिया वूमेन लीग रैंकिंग वेस्ट जोन प्रतियोगिता में कोंडागांव जिले की बालिकाओं ने जीते कई पदक
कोण्डागांव की बेटियों ने जूडो में झंडा गाड़ा
कोण्डागांव। पत्रिका लूक
31 अगस्त से 3 सितंबर तक नासिक महाराष्ट्र में आयोजित चौथे खेलो इंडिया वूमेन लीग रैंकिंग वेस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में कोण्डागांव जिले की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं। जिले की जूडो खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग में 28 किलो और 36 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, 36 किलो में रजत पदक और कैडेट वर्ग में 40 किलो और 48 किलो में कांस्य पदक जीता। इतना ही नहीं, जूनियर/सीनियर वर्ग में 52 किलो में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। ये सभी खिलाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आती हैं और बाल कल्याण परिषर अधिक्षिका मणि शर्मा के नेतृत्व में ITBP जूडो कोचिंग कैम्प में प्रशिक्षण लेती हैं। कई वर्षों से प्रशिक्षक नारायण सोरेन और उदयसिंह यादव इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस शानदार उपलब्धि पर सेनानी नरेन्द्र सिंह, कोण्डागांव जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ जूडो संघ ने सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी है।