शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने करें सार्थक पहल-कलेक्टर…
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जोर
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भाई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को मिशन मोड में तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया ताकि प्रत्येक पात्र परिवार को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी विकासखंडों में एएनजी जांच को प्राथमिकता से कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को भी बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएं।। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मच्छरदानी वितरण की भी समीक्षा की गई। जिले के तीन प्रमुख विकासखंडों कोण्डागांव, फरसगांव और केशकाल में कुल 96,431 मच्छरदानी का वितरण किया गया है। इसमें कोंडागांव विकासखंड में 31,265, फरसगांव में 33,244 और केशकाल में 31,265 मच्छरदानी का वितरण सुनिश्चित हुआ है। बैठक में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी शासकीय और गैर-शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों के पास तंबाकू बेचने वाली दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।। गैर-संचारी रोग कार्यक्रम। गैर-संचारी रोगों की जांच और उसकी रिपोर्टिंग को सुदृढ़ करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को जांच के बाद पोर्टल पर रिपोर्ट संधारित करने की सख्त हिदायत दी गई।। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम। स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने के लिए एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में विकासखंड फरसगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दंगा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिले भर से स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोत्र-kgnpro