Uncategorized

जगीता मंडावी ने संभाग स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में तीसरा स्थान प्राप्त किया ..

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

कोण्डागांव जिला के ग्रामीण अंचल हात्मा,विकासखण्ड बड़ेराजपुर की बेटी कु. जगीता मंडावी ने संभाग स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लिया।कु. जगीता ने अपने मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अंतर्गत उप विषय परिवहन एवं संचार से संबंधित रेल दुर्घटना सुरक्षा नाम से मॉडल बनाया था। जगीता के उक्त मॉडल के सलाहकार,परामर्श दाता संदीप कुमार सेन व्याख्याता हाई स्कूल हात्मा थे। जगीता ने
चलित मॉडल बनाकर संभाग स्तर से राज्य स्तर तक पहुँच कर अपने परिवार तथा अपने स्कूल का नाम आगे बढ़ाया है। जगीता मंडावी शासकीय हाई स्कूल हात्मा में कक्षा 10वी की होनहार छात्रा है, शुरु से संकुल स्तर पर दिनांक ,ब्लॉक स्तर पर तथा जिला कोंडागांव स्तर पर बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में उसने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये आज संभाग के प्रदर्शनी में भाग ली और तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के प्रदर्शनी के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। उक्त स्थान के लिए शासकीय हाई स्कूल हात्मा के सभी स्टाफ ने छात्रा जगीता मंडावी को बहुत बहुत बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Patrika Look