ग्रामीणों के अनुसार गोवंशीय पशुओं का मर्दापाल क्षेत्र में चल रहा खुलेआम तस्करी …
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिले के मर्दापाल क्षेत्र से होकर पशु तस्कर बेखौफ होकर गोवंशीय पशुओं का खुलेआम तस्करी करने का आरोप ग्रामीणों का है, ग्रामीणों के अनुसार गोवंशीय पशु तस्करों के लिए मर्दापाल क्षेत्र मुख्य सुरक्षित जोन के रूप में उभरता जा रहा है। बीते शनिवार को तकरीबन 15 से 20 गाय ,बैलों को लेकर तस्कर मर्दापाल सड़क के रास्ते जाते दिखे, वही हर सप्ताह अलग – अलग झुंड में 20 से 30 गाय बैलो को लेकर इस रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन इस रास्ते इतना बड़ा गौशाला भी नही है जो पशुओं को वह रखा जा सकता है। ग्रामीणों की माने तो कुल मिलाकर गोवंशीय पशुओं किसी अन्य राज्य में ले जाते है और वह पर बेच देते हैं। बताया जा रहा सरकार द्वारा पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा सख्त निर्देश जारी करने के बावजूद ग्रामीण हाट-बाजारों से स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से मवेशियों को औने-पौने दाम में खरीदकर तस्कर अन्य राज्यो में ले जाते हैं। स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाय तो सच्चाई सामने आ सकती है कि आखिर इतने अधिक गोवंशीय पशुओं को कहा ले जा रहे हैं।
सोत्र- biraj nag