छत्तीसगढ़

फर्जी हस्ताक्षर कर डेढ़ लाख से अधिक राशि आहरण करने का सरपंच ने सचिव पर लगाया आरोप…

सरपंच ने सचिव क़े खिलाफ कलेक्टर व थाने में की शिकायत

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

जिले क़े ग्राम पंचायत मालगांव सरपंच बुधराम नेताम ने अपने ही पंचयत सचिव सुखराम देवांगन क़े खिलाफ कलेक्टर एवं थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है जिसमे उल्लेख किया है कि सचिव सुखराम देवांगन ने बिना मेरे संज्ञान क़े मेरी फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी बिल लगाते हुए 1 लाख इकसठ हजार रुपए की राशि का आहरण किया है जिसकी जानकारी मुझे बैंक ट्रांजेक्शन क़े एसएमएस क़े माध्यम से हुई ज़ब मैंने सचिव से पूछा तो बैंक से आये एसएमएस को फर्जी बताया मेरे द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकाल पंचायत मे सभी पंच क़े सामने पेश करने पर बातों को गोल मोल घुमाने लगा जिसकी लिखित शिकायत मैंने कलेक्टर कोंडागांव एवं कोंडागांव थाना प्रभारी से की है मामले की जाँच कर शासकीय पैसे क़े गबन करने वाले व आदिवासी सरपंच क़े फर्जी हस्ताक्षर करने वाले सचिव सुखराम देवांगन क़े खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

सोत्र-pressclub groupkgn

Patrika Look