छत्तीसगढ़

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यालयों की साफ-सफाई की…

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

शासन के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग, कोण्डागांव संभाग में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई कार्यपालन अभियंता एआर मरकाम और अनुविभागीय अधिकारी आरएन उसेण्डी ने की। विभाग के सभी कर्मचारियों ने मिलकर कार्यालय के अंदर की साफ-सफाई की, पुरानी फाइलों को हटाकर उन्हें रिकॉर्ड रूम में व्यवस्थित ढंग से जमा किया। साथ ही कार्यालय परिसर, नाली, रास्तों और पार्किंग स्थल की भी सफाई की गई। यह स्वच्छता अभियान विभाग में प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाता है। अनुविभागीय अधिकारी आरएन उसेण्डी ने कहा, “स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। इससे एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अभियान में उप अभियंता एसके सिरदार, हरीश नेताम, जितेंद्र साहू, ऐश्वर्या लक्ष्मी ठाकुर, कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र बघेल, सुशील मार्कण्डेय, स्थल सहायक आरआर पटेल, गोवर्धन दीवान, राजेश जनगाम, सौरभ बंजारे, गुलाब मानीकपुरी, वाहन चालक खेम कुमार साहू, गैंग श्रमिक जयसिंह मरापी, भूपेंद्र सोरी, लुभान पोयाम, लच्छनी देवांगन और विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

Patrika Look