छत्तीसगढ़

भारी वाहनों पर रोक, केशकाल घाट मरम्मत कार्य 21 अक्टूबर से शुरू…

7 दिनों तक चलेगा केशकाल घाट का मरम्मत कार्य, जिला प्रशासन ने जारी किया डायवर्ड रुट
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
दक्षिण बस्तर आने व जाने वाले वाहन चालक कृपया ध्यान दे बस्तर की लाइफ लाईन में केशकाल घाट जाम से निजात दिलाने प्रशासन ने शुरू की कवायद। आपको बतादें की राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट में 21 अक्टूबर सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू होगा जिसमें भारी वाहनों को किया गया मांर्ग डायवर्ड। मरम्मत कार्य 21 अक्टूबर सोमवार से 27 अक्टूबर रविवार तक यानी 7 दिनों तक मरम्मत कार्य जारी रहेगा। इस दौरान राजधानी रायपुर की ओर जाने वाली मालवाहनों को केशकाल से विश्रामपुरी की ओर से होते हुए कांकेर व चारामा की रवाना होगी। वही दूसरी ओर राजनांदगांव की ओर जाने वाली वाहनों को बेडमा से डायवर्ड किया गया हैं, उक्त बातें कलेक्टर कुणाल दुदावत ने प्रेस वार्ता में कही । कलेक्टर ने बताया कि,दो फेस में केशकाल घाट का कार्य में निर्माण कार्य किया जाएगा। पहले फेस में सात दिनों तक काम होगा जिसमे माल वाहनों का रूट डायवर्ड किया गया हैं, यात्री बस व छोटे माल वाहन की आवाजाही रहेगी और दूसरे फेस का काम दीपावली के बाद घाट मार्ग को पूरी तरह से बंद करते हुए सड़क नवीनीकरण कार्य किया जाएगा जिसका डायवर्ड रूट बाद में जारी किया जाएगा।
पहले फेस में छोटी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी,लेकिन इसके साथ बटराली से होते हुए छोटी वाहनें सीधे मुरनार राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकली जा सकती है। सुरक्षा के लिहाज से डाइवर्ट मार्ग पर भी चिकित्सा एवं सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी। जिस किसी भी तरह की घटना दुर्घटना पर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके।

देखें वीडियो—

Patrika Look