छत्तीसगढ़

विधायक लता उसेण्डी ने 1271.99 के विकास कार्यो का किया शिलान्यास

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोंडागांव विधायक व राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी ने आम जनता को  बारामासी आवागमन के सुविधा उपलब्ध कराने व  गाँव से जिला मुख्यालय को जोडने के लिए आज अपने विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत राधना से देवहरदुली,में 467.64 लाख सोडसिवनी से ओडरी लागत 194.80 लाख व बालेंड  कलीपार से बीवला में 520.92 लाख कुल 1271.99 लाख से निर्मित होने आरसीसी,सॉलिड सर्कुलर पीयर वाले पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किया ।सेतु विभाग द्वारा किये जा रहे  इन पुलियों के निर्माण से अब गाँव से विकास खंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय सीधे आवागमन की सुविधा होने लगेगी, इससे पहले ग्राम वासियों को  नाला पार कर जाना पड़ता था बाढ़ की स्थिति में नाला पार करना जान को आफत में डालना था ।ग्रामीणों के परेशानी देखते पुलिया निर्माण का भूमि पूजन की गई ।इस अवसर पर विधायक सुश्री लता उसेण्डी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल मे  विकास कार्य ढप पड़ा रहा । कांग्रेस के विधायक पिछले पाँच वर्षों में कई जगह भूमि पूजन कर पत्थर गाड़ दिये , पर कार्य स्वीकृत कर ग्रामीणों को सुविधा नहीं पहुचाई गई उन्होंने इस दौरान कांग्रेस शासन के कई खामियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेसी सिर्फ बाते करते रहे और जनता को गुमरहा कर रहे है । केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जन कल्याणकारी सरकार है ।आम जनता के हित मे कार्य करने वाली है।प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज सीधे आम जनता को मिलने लगी है। कांग्रेस शासन ने महिलाओं से रेडी टू इट को बंद कर दिया जिससे कई लाखो महिलाये बेरोजगार हो गए थे ।पंचयात में काम के लिये कमीशन लगता था। कांग्रेस सरकार ने जन हित के कार्यो के साथ व्यक्तिगत मूलक योजनाओं को बंद कर दिया था ।प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज जनहित  के साथ वयक्ति गत मुलक योजनाये प्रारंभ की हैं जिसका लाभ मिलने लगा है उन्होंने केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे बताते हुए कहा कि देश के 70 वर्ष के आयु वालो को इलाज के लिए पाँच  रुपये सुविधा मुक्त इलाज के दिये जा रहे है । कांग्रेस के शासन में इलाज के लिए लोंगो को जमीन बेच कर इलाज कराना पड़ता था।केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लोंगो को लाभ मिलने लगा है।विकास कार्यो के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाये ग्राम के अंतिम छोर तक पहुँचाई जा रही है ।इस दौरानभाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा, बालकुंवर प्रधान,चंदनसाहू ,दीपेंद्र नाग , संजू ग्वाल, प्रतोश त्रिपाठी मनीष साहू, पूर्व सरपंच मोहन मरकाम, पाचिया चौहान सहित बडी संख्या के ग्रामीण जन उपस्थित रहे l

सोत्र-bjpkgn

Patrika Look