प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनजातीय समाज का बढ़ रहा गौरव-ललित चंद्राकर
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने भगवान बिरसा मुंडा को 150वीं जयंती पर नमन किया और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश के हित और जनजातीय समाज की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। आदिवासी समाज प्रकृति के करीब रहा है। वे सदियों से जंगल को सहेजने का कार्य करते आए हैं। जनजातीय समाज में कई महान व्यक्तित्व और वीरांगनाएं हैं, जिनके याद में यह जयंती मनाई जा रही है। देश की जनजातीय गौरव को बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य के सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, आवास, रोजगार और वनोपज को उचित मूल्य देने का कार्य किया जा रहा है। राज्य के दुर्गम क्षेत्र में लोकतंत्र की जड़ें पहुंच रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और मूलभूत अधोसंरचना दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया है, इसे सभी की सहभागिता से इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा, जिसमें जनजातीय समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, प्रधानमंत्री जनमन योजना के साथ जनजातीय बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदाय करने एकलव्य आवासीय परिसर सहित आय में वृद्धि के लिए वन धन योजना, मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित है।जनजातीय समाज की प्राचीन धरोहरों और वैभव को वापस पाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने सभी से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस जनजाति समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और बलिदान को स्मृति को समर्पित है, जिससे आज की युवा पीढ़ी उनके बलिदान को जान सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विकास की धारा से छूटे गांवों को चिन्हांकित कर जनजातीय समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोण्डागांव जिला आकांक्षी जिला है और इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, वित्तीय समोवश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 08 गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण किया गया, जिनमें केशकाल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुंए, मिड़दे, रावबेड़ामारी, उपरचंदेली, बावनीमारी, कुदाड़वाही और मस्सूकोकोड़ा (खासपारा) तािा बड़ेराजपुर के ग्राम बस्तरबुद्रा शामिल है। इसी प्रकार जिले के जनजातीय समाज के 27 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, दीपेश अरोरा, जनपद अध्यक्ष श्री शिवलाल मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
सोत्र-kgnpro