छत्तीसगढ़

सुरक्षा के साथ सुविधाएं मुहैया कर रही सरकार, बस्तर के नौजवानों को अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत है-विजय शर्मा

धनुर्धर बन उपमुख्यमंत्री ने साधा निशाना

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
हाथ में धनुष लेकर निशाना साधते यह आम खिलाड़ी नहीं
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा है,जो रविवार को कोडागांव में बस्तर ओलंपिक के समापन अवसर पर पहुंचे । तीरंदाजी प्रतियोगिता स्थल में पहुंच हाथ में धनुष लेकर निशाना साधते दिखे।उपमुख्यमंत्री शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय जाना और उनका उत्साहवर्धन किया।उनके साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी सामिल रहे।
ओलंपिक के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के कार्यों की बखान की। उन्होंने बस्तर की कला संगीत व खेल प्रतिभाओं की तारीफ करते हुए कहा चाहे बस्तर के कला की बात करें , संगीत या खेल की अद्भुत प्रतिभाएं हैं , बस्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा ऐसी दुनिया के फलक पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं ,इनको बंदूक की नोक पर रोकना नहीं चाहिए,
वही नक्सलवाद की समस्या को लेकर उन्होंने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प है,और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए मुझे यह जरूर लग रहा कि बस्तर से नक्सलवाद का खात्म होकर रहेगा। उन्होंने नौजवानों को संदेश देते कहा बस्तर में सुरक्षा के साथ सुविधाए मुहैया करा रही अब बस्तर के नौजवानों अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत है। नौजवानों को बस्तर के लिए बोलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री शर्मा ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।पांच तीनों तक विकास नगर स्टेडियम में चले इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 22हजार से अधिक खिलाड़ियों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन का अमला सहित प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल रहे

Patrika Look