दिल्ली NCR

अगले 24 घंटों में इन शहरों में बारिश और ओले गिरने के आसार

दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इसी तरह का मौसम कुछ और दिनों तक रहने की उम्मीद है। देश के बड़े हिस्से में मौसम बिगड़ गया है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग (IMD) ने ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी कर दिया है।भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश और कहीं कहीं ओले गिरने की भविष्यवाणी की है। मंगलवार सुबह IMD की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली, रेवाड़ी, कोसली, भिवारी महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मट्टनहाई, फरूखनगर, झज्जर, रोहतक, मेहम, गोहाना, जींद, सोनीपत, खरखौदा, पानीपत के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं शामली, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ गौतम बुद्ध नगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *