जिले के नौ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तैयारी 15 जून तक होगी पूरी
जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने कक्ष में शिक्षा विभाग, राजीवगांधी शिक्षा मिशन, संकल्प, अंगे्रजी माध्यम स्कूल के प्राचार्यों की बैठक लेकर जिले में सभी विकासखंण्डों एवं नगर मुख्यालय स्तर पर प्रस्तावित स्वामी आत्मांनंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के अधोसंरचना के संबंध जानकारी ली। उन्होंने आरईएस विभाग को सभी चिन्हांकित स्कूलों में विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों का सुदृढ़ीकरण कराने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, क्लासरूम, बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय, बच्चों एवं स्टाफ के बैठने के लिए फर्नीचर, सायकल स्टैण्ड, इण्डोर, आउटडोर आदि निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्य को प्रारंभ किया जाना अनिवार्य है और आगामी 15 जून 2021 तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है ताकि स्कूल खुलने के लिए पूर्व अंगे्रेजी माध्यम स्कूल में सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में 10 स्वामी आत्मांनंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का चिन्हांकन किया गया है। इनमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी, कोतबा, सन्नाा, कांसाबेल, पतराटोली दुलदुला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक पत्थलगांव एवं बगीचा, शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा, शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हाईस्कूल फरसाबहार एवं संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर शामिल है।