अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आत्मदाह भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे-प्रांताध्यक्ष सचिव व रोजगार संघ
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर प्रदेश के सभी ब्लाक एवं जिला मुख्यालय में आंदोलन कर रहे हैं। आज सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू व रोजगार सहायक संघ के प्रांताध्यक्ष संतोष कुमार सोनवानी कोंडागांव पहुंचे और आंदोलनकारीयों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही राज्य सरकार से हुई वार्ता के संबंध में चर्चा की, उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि तेरह दिनों से लगातार काम बंद, कलम रखकर एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर हड़ताल पर डटे हैं। राज्य सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा करती दिख रही है। वही 26 जनवरी को सचिव व रोजगार सहायक संघ अपने अपने परिवार को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा, उसके बाद भी सरकार मांग पर विचार नहीं करती है तो आत्मदाह करने में भी पीछे नहीं हटेंगे, जिसकी जवाबदारी पूरी शासन प्रशासन की होगी। वहीं रोजगार सहायक संघ के प्रांताध्यक्ष संतोष कुमार सोनवानी ने कहा कि हम अपनी मांग को लेकर हड़ताल में बैठे हैं, पर सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं कर रही है। आज हमारा कार्यक्रम संघ द्वारा भीख मांग कर जमा किए पैसे को राज्य सरकार भेजना था।