6,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये धांसू स्मार्टफोन
नई दिल्ली। आप नए साल में नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपकी जेब ज्यादा महंगा डिवाइस खरीदने की अनुमति नहीं दे रही है, तो हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 6,000 रुपये से कम है। आइए इन किफायती फोन पर डालते हैं एक नजर…
Itel A25 Proकीमत : 4,999 रुपये
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Itel A25 Pro में 5 इंच का डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 3020mAh की बैटरी, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा डिवाइस के रियर में 5MP का कैमरा और फ्रंट 2MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Lava Z61 Pro कीमत : 5,377 रुपये
Lava Z61 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट सपोर्ट और 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ट्रेडिशनल बेज़ेल का उपयोग किया गया है। यह 1.6GHz octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।Samsung M01 coreकीमत : 5,690 रुपये
Samsug M01 core स्मार्टफोन में 5.3 इंच के HD प्लस डिस्प्ले है। यह फोन MediaTek MT6739 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर रन करता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।
Gionee Max कीमत : 5,999 रुपयेGionee ने Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।