Uncategorized

कलेक्टर ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान

कोंडागांव। जगदलपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक आज के बैंक के सभागार में दस्तावेजी अधिकारी और कलेक्टर श्री रजत बंसल की बैठक में आयोजित की गयी। बैठक में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया। कलेक्टर एवम दस्तावेजी अधिकारी श्री रजत बंसल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री खान और अधिकारी कर्मचारियों के अलावा बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान दस्तावेजी अधिकारी और कलेक्टर ने बैंक के वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए बैंक एवम समिति के संचालक मंडल और अधिकारी कर्मचारियों की योगदान की सराहना की। बैठक में कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी श्री बंसल ने बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक मौजूदा वित्तीय वर्ष में586,77 लाख रुपये की शुद्ध लाभ ले रही है। बैंक की संचित लाभ 3631,68 लाख रही। बैंक की कुल कार्यशील पूंजी 1316,00 करोड़ है। बैंक का कार्य के क्षेत्र सम्पूर्ण बस्तर संभाग है।बैंक संभाग के किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराती है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में किसानों कैब414 रुपये का करोड़ का अल्पकालीन तथा 91,00 रुपये का करोड़ का मध्य कालीन ऋण उपलब्ध कराया गया। किसानों को 59600 टन रासायनिक खाद तथा लगभग 50000 किवंटल उन्नत बीज उपलब्ध कराया गया। बैंक की वसूली 86,83 प्रतिशत रही।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *