छत्तीसगढ़
जिला पंचायत सीईओ ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई ने ग्राम पंचायत छोटे सलना, कावरा , तमरावंड में बन रहे प्रधानमंत्री आवास एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान फील्ड पर ग्राम पंचायत सचिव छोटे सलना अनुपस्थित रहने पर सचिव पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम पंचायत कावरा के सचिव के द्वारा 15 वे वित्तीय योजना में लापरवाही और आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में प्रगति नहीं लाने पर सचिव को फटकार लगाई। ग्राम पंचायत तमरावंड सचिव के द्वारा सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य को 1 साल से अधिक समय से बंद रहने तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का निरीक्षण नहीं करने पर सीईओ जिला पंचायत के द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया। साथ ही संबंधित सचिवों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।