बस्तर धाकड़ समाज कल्याण समिति ने मनाया नवाखानी मिलन समारोह..

बकावण्ड। पत्रिका लुक
धाकड़ समाज कल्याण समिति, जिला बस्तर द्वारा बकावण्ड ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदगांव (नरावण्ड क्षेत्र) में पारंपरिक नवाखानी मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। परंपरागत रूप से धान की बालियों का टीका बनाकर सभी के माथे पर लगाया गया और गुड़ व चिवड़ा प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया गया। नवाखानी धाकड़ समाज की प्राचीन परंपरा है, जिसमें लोग एक-दूसरे का गले मिलकर, हाथ जोड़कर और चरण स्पर्श कर अभिनंदन करते हैं और नई फसल के आगमन की खुशी साझा करते हैं।
संगठन को एक सूत्र में जोड़ने का आह्वान
समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धाकड़ समाज का गौरवशाली इतिहास हमें प्रेरणा देता है। जिस प्रकार मोती एक सूत्र में पिरोए जाते हैं, उसी प्रकार समाज को भी एक सूत्र में बांधना होगा, तभी संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि परंपरा और संस्कृति ही समाज को एकजुट रखती है।
समिति उपाध्यक्ष बद्रीनाथ ठाकुर ने कहा कि समाज की प्रगति शिक्षा और रोजगार से ही संभव है। प्रत्येक वर्ग को शिक्षा से जोड़ने और युवाओं को खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।
विधायक की घोषणा
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल शामिल हुए। उन्होंने धाकड़ समाज की परंपरा और एकता की सराहना करते हुए कहा कि समाज बस्तर रियासत की सेवा आदिकाल से करता आ रहा है। उन्होंने नरावण्ड क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपये की लागत से समाज भवन निर्माण की घोषणा की और भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन
समारोह में जिला व क्षेत्रीय पदाधिकारी, ग्राम प्रमुख, समिति सदस्य और 18 क्षेत्रों से आए स्वजातीय धाकड़ बंधु-बहनें उपस्थित हुए। सभी ने एक-दूसरे को नवाखानी की शुभकामनाएं दीं और समाज को संगठित कर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
यह मिलन समारोह धाकड़ समाज की परंपराओं को जीवित रखने और आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना गया।