इंडियन ट्रैक्टर्स केशकाल का भव्य किसान सम्मेलन, लकी ड्रॉ में मोटरसाइकिल सहित उपहार वितरित…

लगभग 300 किसान सम्मेलन में शामिल, किसानों ने मोहम्मद रिजवान मुसाणी की सेवाओं और ट्रैक्टर की गुणवत्ता की सराहना की
कोण्डागांव। पत्रिका लुक ( शकील सिद्दीकी)
इंडियन ट्रैक्टर्स केशकाल द्वारा सोमवार, 22 सितम्बर 2025 को सामुदायिक भवन, विकास नगर कोण्डागांव में भव्य किसान सम्मेलन, मेगा सर्विस कैम्प एवं लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव और सौरभ श्रीवास्तव, तथा विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ रेड्डी और विपिन तिवारी उपस्थित रहे। आयोजन के प्रभारी मोहम्मद रिजवान मुसाणी (प्रो. इंडियन ट्रैक्टर्स केशकाल, डीलर – पावर ट्रैक ट्रैक्टर्स) थे।
सम्मेलन में लगभग 300 किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में नए और पुराने ग्राहकों को कंपनी की सेवाओं, ट्रैक्टर मॉडल्स और कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, फाइनेंसिंग विकल्प और सर्विस सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार के रूप में टीवीएस मोटरसाइकिल विजेता को प्रदान की गई, जबकि अन्य सभी किसानों को उपहार स्वरूप समान सामग्री भेंट की गई। किसानों ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि मोहम्मद रिजवान मुसाणी न केवल ट्रैक्टर उपलब्ध कराते हैं, बल्कि समय-समय पर हर संभव मदद भी करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो ट्रैक्टर उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं, वे बहुत ही अच्छे हैं और उनकी सेवाएं अत्यंत संतोषजनक हैं। इसी कारण वे लंबे समय से इंडियन ट्रैक्टर्स का भरोसा करते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में मजहर जमील, सागर, गौतम, भुनेश्वर पांडे और गौरव दिवान ने भी बखूबी योगदान दिया। आयोजन में किसानों के अलावा कृषि व्यवसाय से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे और इंडियन ट्रैक्टर्स केशकाल की टीम ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा।
देखे वीडियो