ग्रामीणों ने शिक्षक की नियुक्ति के लिए सौंपा ज्ञापन, बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने से चिंतित ग्रामीण..

बस्तर। पत्रिका लुक
बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत मधोता-02, कुंडगुड़ा साधुपारा स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी समस्या को लेकर साधुपारा के ग्रामीणों ने पूर्व उपसरपंच सुखदेव कश्यप के नेतृत्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और एक और शिक्षक की नियुक्ति की मांग की।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बुधमन कश्यप ने बताया कि वर्तमान में शाला में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है, जिससे दर्जनों बच्चों की पढ़ाई संभालना मुश्किल हो रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्थानीय प्रशिक्षित डी.एड. योग्यता प्राप्त युवाओं को अतिथि शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि एक शिक्षक के भरोसे पूरी शाला चलाना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई कर अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में बुधमन कश्यप, अनत कश्यप, शंकर कश्यप, धरमसिंह मौर्य, नानी कश्यप, मोहन मांडवी, अमर कश्यप, जुगधर बघेल, राजेश कश्यप, मानसिंह कश्यप, गुडु कश्यप, शीलधर बघेल, तुला कश्यप, लखमू बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों की मांग जायज मानी जा रही है और अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस पर कितनी शीघ्र कार्रवाई करता है।