Uncategorized
कोंडागांव में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
कोंडागांव। कोरोना महामारी के 10 महीने की लडाई के बाद देश मे कोरोना वैक्सीन का बनाने की खुशी तो हर आम नागरिको में हैं पर कोरोना वैक्सीन की जब पहली खेप कोंडागांव में पहुची तो यह खुशी का इजहार व इंतजार में नगर के आम से खास लोग भी रायपुर नाका में पहुंच गए । जैसे ही कोरोना वैक्सीन की वाहन नाका में पहुंची तो लोगो के द्वारा फूल मालाओं से वैक्सीन वाहन का स्वागत किया गया। लोगो मे इस बात का विश्वस हो गया कि 10 महीनों की कोरोना महामारी इस लड़ाई का अंत हो गया हैं। वही सीएचएमओ डॉक्टर टी.आर,. कुँवर ने बताया कि तीन हजार सात सौ पचास डोज कोरोना वैक्सीन का मिला है। जिले के तीन अस्पताल
जिला अस्पताल कोंडागांव, पीएचसी फरसगांव ओर पीएचसी केशकाल में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगेगा।
बाइट-टी.आर. कुँवर. सीएचएमओ कोंडागांव।