नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने एवं चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य 286 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं के दाम में रिकवरी और रुपये के मूल्य में कमी की वजह से सोने के भाव में यह तेजी देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 48,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 558 रुपये की बढ़त के साथ 65,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 64,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 286 रुपये की बढ़त देखने को मिली। इससे पहले सोने के भाव में लगातार दो दिन बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में रिकवरी और रुपये के मूल्य में गिरावट से दिल्ली में सोने में ये भाव कमी देखने को मिली।”