Uncategorized

किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा का जंगी प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालय सामने किया घेराव

कोंडागांव. भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय जंगी धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों के मुद्दों को लेकर आज भाजपा जिला इकाई उग्रआंदोलन करते हुए भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की। भाजपा के द्वारा पूर्व निर्धारित 22 जनवरी को किसानों के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगी इसी क्रम में आज धरना प्रदर्शन एनसीसी मैदान में हुआ, वही प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, जिला प्रभारी, प्रफुल्ल शर्मा , जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल,जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल, पूर्व विधायक केशकाल सेवक राम नेताम सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, जिला प्रभारी  प्रफुल्ल शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा बालसिंह बघेल ने संबोधित करते हुए  कहा  किसानों से ₹25 सौ रुपये प्रति कुंटल की दर पर एक-एक दाना धान खरीदी की वादा करने वाली छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार धान खरीदी के दौरान बार दाने की कमी बताकर धान खरीदी करने से आनाकानी कर रही है , बारदाना किल्लत के बीच किसान स्वयं के बारदाना से खरीदी केंद्रों में धान लेकर आ रहे। किसानों के बारदाना की दर भी सरकार ने ₹15 रूपये निर्धारित किया है ,जबकि किसान प्रति नग बारदाना ₹30 की दर में दुकानों से खरीद रहा। वही खरीदी केंद्रों में किसानों को समय पर टोकन नहीं मिल रहा, विलंब से धान खरीदी की शुरुआत होने के बाद भी धान खरीदी में अव्यवस्था के चलते किसान 2 महीने से टोकन का इंतजार कर परेशान हो रहे। लेकिन आज तक धान नहीं बेच पाए, सरकार की धान खरीदने की मंसा नहीं है, खरीदी से पूर्व ही राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा किसानों के रकबे में कटौती की गई, रकबे में कटौती से धान बेचने की मात्रा घटी है, वहीं प्रदेश के कई किसानों का रकबा ही गायब हो चुका , आखिरकार सरकार धान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी न करने की नियत से किसानों को परेशान करने तमाम तरह के हथकंडे अपना रही।

किसानों की कर्ज माफी के नाम पर राज्य की सत्ता में आने वाली सरकार किसानों की ऐसी दुर्दशा की किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे।सरकार  आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को ₹25 लाख की मुआवजा दें व किसानों को बारदाना की पूरी कीमत देने के साथ 25 सौ रुपए धान का कीमत प्रदान करें ,गिरदावरी मे काटा गया रकबा को वापस जोड़ धान की खरीदी करे तथा धान खरीदी का समय सीमा एक  महीना बढ़ाने आदि तमाम मुद्दों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर बड़ी तादाद में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रैली की शक्ल में जिला कार्यालय पहुंचे  और कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन देने  पहुंचे, ज्ञापन लेने जैसे ही एसडीएम कोंडागांव बीआर ध्रुव पहुंचे , प्रदर्शनकारी कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही और घंटों जिला कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर डटे रहे और अंदर  घुसने का प्रयास किया ,दर्शनकारियों की उन्मादी भीड़ को रोकने में पुलिस जवानों द्वारा बेरिकेटिंग कर कलेक्टर कार्यालय में जाने से रोका गया।  प्रदर्शनकार्यो के द्वारा पुलिस कर्मियों के द्वारा लगाए गए बेरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश की गई और पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत  करते हुए प्रदर्शनकार्यो को रोकना पड़ा। वही प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,सुश्री लता उसेंडी सहित आंदोलन के नेतृत्व कर्ताओं की  पुलिस ने गिरफ्तार किया गया और मुचलके पर रिहा किया, सारे प्रदर्शनकारी भी गिरफ्तारी देने पहुंच गए

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *