जबलपुर पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने इस घर में खाया पोहा भजिया..!
जबलपुर. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह आज जबलपुर आए, जो अचानक ही अपने लश्कर के साथ ग्राम महगवां डुमना रोड पहुंच गए, जहां पर उन्होने अनुसूचित जाति वर्ग के अशोक चौधरी के घर पहुंचकर पोहा-भजिया खाई, पोहा खाते ही सीएम श्री चौहान ने अशोक की पत्नी से कहा वाह माला जी क्या शानदार पोहा-भजिया बनाए है. इस मौके पर केंट विधायक अशोक रोहाणी, डाक्टर जितेन्द्र जामदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे.
बताया गया है कि महगवां डुमना रोड पर रहने वाले अशोक चौधरी संबल, उज्जवला योजना व आयुष्मान योजना के हितग्राही है, जहां पर सीएम शिवराजसिंह चौहान डुमना से लौटते वक्त रुक गए, अशोक के घर पर पहुंचे सीएम ने पोहा-भजिया का नाश्ता करने के बाद अशोक की पत्नी माला की तारीफ करते हुए कहा कि बस एक कप चाय और हो जाए, सीएम श्री चौहान के कहने पर तत्काल चाय भी बनाई गई.
गौरतलब है कि पेशे से ड्राइवर अशोक चौधरी की पत्नी माला शासन की विभिन्न योजनाओं की हितग्राही है, वे महिला स्व सहायता समूह से भी जुड़ी है, सीएम ने माला चौधरी से चर्चा करते हुए योजनाओं की जानकारी ली. सीएम श्री चौहान के ग्राम महगवां में अशोक चौधरी के घर पर रुकने से पूरे गांव में लोगों के बीच खासा माहौल रहा, हर तरफ एक अलग ही खुशी दिखाई दे रही थी, अशोक के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा रही, जो मुख्यमंत्री की झलक पाने खड़े रहे, इस मौके पर सांसद राकेशसिंह, विधायक अशोक रोहाणी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
आज सीएम शिवराजसिंह चौहान एक अलग ही अंदाज में नजर आए, जिन्होने पोहा भजिया खाने के बाद जब कहा कि एक कप चाय और हो जाए तो सभी जोर से हंस पड़े थे.