मनोरंजन

जावेद जाफ़री, जिनकी पहली हिट फ़िल्म ही उनके लिए चुनौती बन गई

बॉलीवुड में बतौर अभिनेता, डांसर, कॉमेडियन और वॉयस आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाने वाले जावेद जाफ़री ने फ़ायर, ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘सलाम नमस्‍ते’, ‘धमाल सिरीज़’, ‘सिंह इज़ किंग’, ‘3 इडियट्स’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है.

इसके अलावा टेलीविज़न में डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’ समेतऔर शो भी होस्ट किये हैं.

फ़न शो ‘टकेशीज़ कासल’ में उनकी आवाज़ का जादू सुनाई दिया और डिज़्नी के कई हिन्‍दी कार्टून कैरेक्टर्स जैसे मिकी माउस, गूफ़ी, डॉन कारनेज को भी उन्होंने अपनी आवाज़ दी है.

जावेद जाफ़री अपने 35 साल के लम्बे करियर के बारे में बताते हैं कि उनकी पहली फ़िल्म की कामयाबी के कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

‘खलनायक की भूमिका मेरे लिए बनी सबसे बड़ी मुश्किल’
जावेद जाफ़री ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जाने माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की फ़िल्म ‘मेरी जंग’ से की थी.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *