Uncategorized

कोंडागांव जिला को 278 करोड़ 11 लाख रूपये की दी सौगात

कोंडागांव. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिले के बड़े राजपुर विकासखण्ड के ग्राम कोंगेरा पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श गौठान कोंगेरा सहित विभिन्न स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशाल आमसभा को संबोधित किया। इस मौके पर जिले वासियों को 278 करोड़ 11 लाख रूपये लागत के 75 कार्याे की सौगातें दी। विश्रामपुरी में महाविद्यालय स्थापना, धनोरा और मर्दापाल को तहसील , बांसकोट , बड़ेडोंगर और बीजापुर में उपतहसील खोलने, ग्राम पंचायत विश्रामपुरी में काॅमप्लेक्स निर्माण, गम्हरी से नयापारा तक सड़क निर्माण, विश्रामपुरी में मिनी स्टेडियम , कोण्डागांव जिले में लघुवनोपज हेतु कोल्ड स्टोरेज निर्माण तथा कोण्डागांव जिला में बंदोबस्त भूमि सुधार शुरूवात की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हमको सफलता मिली है। कुपोषण से लड़ाई में भी सफलता मिल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हाइटेक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत हुई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा शासन में सात लघु वनोपज खरीदी जाती थी, हमारी सरकार बावन लघु वनोपज खरीदी कर रही है। जिससे आदिवासीयों को लाभ मिल रहा है। कृषि कानून के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के किसान भी छत्तीसगढ़ माडल की बात कर रहे हैं। समर्थन मूल्य में खरीदी हो, ये मांग उन लोग कर रहे हैं, लेकिन केन्द्र की सरकार मानने को तैयार नहीं है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *