छत्तीसगढ़ के कुष्ठ रोगियों की होगी समय पर जांच व इलाज
रायपुर। 30 जनवरी को एंटी-लेप्रोसी डे से पहले डब्ल्यूएचओ में कुष्ठ उन्मूलन के गुडविल एंबेसडर योहेई सासाकावा (2018 में गांधी शांति पुरस्कार विजेता), सासाकावा लेप्रोसी (हैनसेन्स डिजीज) इनीशिएटिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) और डब्ल्यूएचओ इंडिया ने गुरुवार को संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता (आशा) के लिए कुष्ठ से संबंधित फ्लिपचार्ट लॉन्च किया।
सासाकावा लेप्रोसी (हैनसेन्स डिजीज) इनीशिएटिव, एनएलईपी और डब्ल्यूचएचओ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से तैयार इस फ्लिपचार्ट को हिंदी, गुजराती, उड़िया और बंगाली में छापा गया है। इसे छह लेप्रोसी बहुल राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तीन लाख आशा कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।
इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ इंडिया फ्लिपचार्ट के प्रभावी तरीके से इस्तेमाल में आशा को सक्षम बनाने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार एक शॉर्ट ऑनलाइन एनिमेशन फिल्म भी जारी करेगा। इस ट्रेनिंग पैकेज से आशा को शुरुआती स्तर पर कुष्ठ की जांच और इलाज देने में सक्षम बनाया जाएगा, जिससे इस बीमारी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।