Uncategorized

नक्सल मामलों में जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को रिहा करें सरकार-तिलक पंडे

कोंडागांव. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई कोंडागांव ने आज प्रदेश व देश में किसानों की स्थिति तथा नक्सल मामले में जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला सचिव पांडे, राज्य परिषद सदस्य शैलेश शुक्ला के नेतृत्व में चौपाटी,वीर नारायण सिंह मैदान कोंडागांव में धरना देकर रैली की शक्ल में जिला कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है,केंद्र सरकार तीनो कृषि बिल तत्काल वापस ले। हजारों निर्दोष आदिवासी जो कथित नक्सली मामलों में विभिन्न जेलों में बंद हैं, नक्सल मामलों में जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को सरकार अवीलंब रिहा करें। 2005 से वन भूमि में कालिज लोगों को वरीयता के आधार पर वनाधिकार प्रपत्र प्रदान करें, नगरीय इलाकों में निवासरत लाखों गरीबों को आवासीय भूखंड का निशुल्क पट्टा प्रदान किया जाए, बोधघाट परियोजना, नारायणपुर की आमदई लोहा खदान प्रभावित आदिवासियों के हित में पेशा कानून के मुताबिक प्रभावी तरीके से लागू करने के नियम तत्काल राज्य सरकार बनाएं, मनरेगा के कार्यों का नगद भुगतान हो, चिटफंड कंपनी के निवेशकों को तत्काल राशि लौटाया जाए , श्रम कानूनों में बदलाव तथा प्रदेश में कर्मचारी अधिकारी अलग अलग संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन रत है उन्हें वेतन से मुक्त न किया जाए, कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांगे जाये है ।बस्तर के मूल निवासी आदिवासी जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाय।
धरना प्रदर्शन में मरकाम, दिनेष मरकाम, जयप्रकाष नेताम, बिरज नाग, लक्ष्मण महावीर, नरेंद्र सोरी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *